अफगानिस्तान में मेड इन पाकिस्तान सरकार, हसन अखुंद को बनाया गया पीएम, यहां देखिए कैबिनेट लिस्ट से लेकर मंत्रियों की पूरी कुंडली

 News

नई दिल्ली : बम, बंदूक और बारूद के दम पर तालिबान ने अफगानिस्तान की सत्ता तो हथिया ली, लेकिन उसे अंतरिम सरकार का ऐलान करने में ही तीन हफ्ते से ज्यादा का वक्त लग गया। मंगलवार देर शाम तालिबान ने अंतरिम सरकार गठन को लेकर प्रेस कॉफ्रेंस की और मंत्रियों के नाम का ऐलान किया। जानकारों की मानें तो अभगानिस्तान में भले ही सरकार बनी लेकिन वो मेड इन पाकिस्तान है।

तालिबान सरकार में मुल्ला मोहम्मद हसन अखुंद प्रधानमंत्री बनाया गया है। इसके नीचे दो उप प्रधानमंत्री होंगे। जिनमें पहला नाम मुल्ला बरादर का है जबकि दूसरा उप प्रधानमंत्री अब्दुल सलाम हनाफी होगा। 

कौन है मुल्ला हसन अखुंद ?

अफगानिस्तान के नए पीएम मुल्ला हसन अखुंद बतुल्लाह अखुंदजादा का खासमखास है। माना जाता है कि अखुंदजादा ने ही हसन अखुंद का नाम नए पीएम के रूप में प्रस्तावित किया था। कई बड़े तालिबानी नेताओं ने भी मुल्ला हसन अखुंद के नाम पर सहमति जताई थी।

मुल्ला हसन अखुंद का नाम संयुक्त राष्ट्र की आतंकियों की लिस्ट में शामिल है..अखुंद को हैबतुल्ला अखुंदजादा का करीबी माना जाता है। अखुंद तालिबान के नेतृत्व परिषद, रहबारी शूरा का चीफ है। हसन अखुंद विदेश मंत्री और डिप्टी पीएम तक रह चुका है, अखुंद की पहचान एक धार्मिक नेता के तौर पर है। 

 

Post a Comment

0 Comments

close