News

Realme 8 सीरीज का इंतजार यूजर्स को बेसब्री से है। इस सीरीज को लेकर अब तक कई लीक रिपोर्ट्स सामने आ चुकी हैं। अब ऐसे में कंपनी इस सीरीज को कल यानी 9 सितंबर को भारतीय मार्केट में पेश करने जा रही है। इस सीरीज के तहत Realme 8s 5G और Realme 8i स्मार्टफोन को पेश किया जायेगा। 


 पिछले महीने, Realme India और यूरोप के CEO माधव शेठ ने Realme 8i और Realme 8s को भारत में लाने की योजना की पुष्टि की थी। बता दें कि ग्राहक लॉन्चिंग इवेंट को YouTube, Facebook के जरिये लाइव देख सकेंगे। इसके अतिरिक्त, Realme ने पुष्टि की है कि Realme 8s 5G स्मार्टफोन MediaTek डाइमेंशन 810 SoC द्वारा संचालित होगा। कंपनी के मुताबिक, दोनों स्मार्टफोन को भारत में 9 सितंबर की दोपहर 12:30 बजे लॉन्च किया जायेगा।

Realme 8i Specifications के संभावित फीचर्स 

यह स्मार्टफोन 4G LTE सपोर्ट के साथ आएगा। फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.59-इंच का फुल-एचडी + डिस्प्ले और कम से कम 4GB रैम और 128GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ आने की भी उम्मीद है। इसके अलावा, फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन में  50-मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है। इसके अलावा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए स्मार्टफोन में 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और 5,000mAh की बैटरी दी जा सकती है। 

Realme 8i स्मार्टफोन 3.5 मिमी हेडफोन जैक, एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आ सकता है। इसके अलावा, Realme 8i को 8.6mm मोटा और 194 ग्राम वजन का बताया गया है।

Realme 8s 5G के संभावित फीचर्स 

Realme 8s 5G स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंशन 810 SoC द्वारा संचालित हो सकता है।  यह स्मार्टफोन 5G कनेक्टिविटी के साथ आता है और इसे मौजूदा डाइमेंशन 800 के अपग्रेड के रूप में डिजाइन किया गया है। अगर हम लीक के आधार पर पिछली रिपोर्टों को देखें, तो Realme 8s 5G में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.5-इंच डिस्प्ले होने की उम्मीद है। 

Realme 8s 5G में 64-मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होने की भी बात कही गई है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। इसके अलावा, फोन 128GB और 256GB स्टोरेज विकल्पों में आ सकता है और इसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी शामिल की जा सकती है।